बिहार विधानसभा के भीतर विधायकों की इस जूतम-पैजार पर लोकतंत्र में यकीन करने वाले किस शख्स का सिर शर्म से नहीं झुक जाएगा. विधानसभा के भीतर आरजेडी और जेडीयू की इस जंग में करीब आधा दर्जन विधायक जख्मी हो गए.