उड़ीसा के गावों में हाथियों का उत्पात इतना बढ़ गया है कि वो अब यहां के लिए खौफ बन गए हैं. पिछले एक हफ्ते में अंगुल के कांकड़ाहाड़ इलाके में हाथियों ने पांच लोगों की जान ले ली है. वन विभाग ये कहकर खामोश है कि भूखे हाथी खाने की तलाश में उधर चले गए होंगे लेकिन पीड़ित गांववालों ने मोर्चा खोल दिया है.