मोदी सरकार कश्मीर मुद्दे पर अपना रुख बदलती नजर आ रही है. अभी तक जहां उसने कश्मीर पर सख्त रुख अपना रखा तो वहीं अब अलगाववादियों से बातचीत में एक्सपर्ट दिनेश्वर शर्मा को बातचीत के जरिए हल निकालने की कमान सौंपी गई है. 2014 में सत्तासीन होने के बाद मोदी सरकार ने पहली बार कश्मीर मुद्दे पर ऐसा नरम रुख अख्तियार किया है. बता दें कि कश्मीर मुद्दे पर इससे पहले 2010 में वार्ताकार नियुक्त किए गए थे. केंद्र सात साल बाद कश्मीर में सभी पक्षों से बातचीत करने की तैयारी कर चुकी है.