आज बात- हिंदी- हिंदू और हिंदुस्तान की, हिंदी पर छिड़े विवाद की. हिंदू-मुसलमान की राजनीति की और हिंदुस्तान में करोड़ों लोगों से जुडे एक संकट की. सबसे पहले बात हिंदी की. कुछ दिनों पहले अभिनेता सौरभ शुक्ला के नाम से एक फर्जी पोस्ट शेयर की जाने लगी. जिसमें कुछ लोग झूठे तरीके से ये बात उनके हवाले से बताने लगे कि, RRR और KGF जैसी फिल्में बनेंगी तो हमारे लड़के गुटका ही बेचेंगे ना. सौरभ शुक्ला साफ कर चुके हैं कि ऐसा उन्होंने कतई कभी नहीं कहा, लेकिन ये बयान खूब वायरल हुआ. क्या इसलिए क्योंकि इस वक्त देश में दक्षिण की फिल्मों की कमाई, कलाकारी, निर्देशन के मुकाबले बॉलीवुड की फिल्मों, हीरो, तकनीकी पीछे छूट रही हैं? और तभी बॉलीवुड बनाम दक्षिण के सिनेमा के बीच विवाद हिंदी को लेकर छिड़ जाता है.
Has Hindi been unnecessarily made a weapon in the dispute between Ajay Devgan and actor Sudeep of South films? Is Bollywood, which is weakening in comparison to South's films, has to come into the limelight by bringing Hindi into controversy? So do Bollywood actors want to rise ahead of the cinema of South India only after coming in the news, because Bollywood films are lagging behind.