इंटरपोल ने अब तक भारत के कहने पर 160 लोगों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है और आज तक सिर्फ 8 वॉन्टेड ही रेड कॉर्नर नोटिस के तहत भारत के कब्जे में आए हैं. आलम ये है कि आठ में से पांच ने आत्मसमपर्ण किया.
10 tak episode of 17th may 2016 on two years of pm narendra modi and red corner notice of interpol