किसी देश में ट्रैवल करना हो, तो वीजा अप्रूव कराना एक बड़ा चैलेंज होता है. लेकिन सारी बुकिंग्स करने के बाद, कई बार वीजा अप्रूव नहीं होता है. लेकिन अब एक travel tech स्टार्टअप Atlys ऐसी प्रॉब्लम को सुलझाने का काम कर रहा है. इसने AI-powered Visa Probability Evaluator को रोल आउट किया है. आइए इस वीडियो में जानते हैं कि ये Evaluator कैसे काम करेगा.