scorecardresearch
 
Advertisement

'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 3 में दिखी AI कार, जानें क्या हैं स्पेशल फीचर्स

'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 3 में दिखी AI कार, जानें क्या हैं स्पेशल फीचर्स

'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 3 में महाराष्ट्र के यवतमाल से आए हर्षल महादेव नक्शने ने एआई कार पेश की. इनकी वेबसाइट का नाम www.aicars.in है. उन्होंने शो में शार्क्स यानी जजेस को बताया कि एक इलेक्ट्रिक कार की बैट्री मैन्युफैक्चरिंग में 9 मीट्रिक टन से ज्यादा Co2 ऑटोस्पैन में रिलीज होता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल होम नेटवर्क में चार्ज होने में 5 से 7 घंटे का वक्त लेती है और डीसी सुपरस्टेशन पर चार्ज होने में 1 से 2 घंटे का वक्त लेती है. इतना वक्त देने के बाद भी हमें 300 से 500 किलोमीटर की ही रेंज मिल पाती है. लेकिन उनकी एआई कार 3 से 5 मिनट के रिफ्यूलिंग टाइम में हजार प्लस किलोमीटर की रेंज देती है. उन्होंने जजेस को कार में बिठाकर एक राइड भी करवाई.

Advertisement
Advertisement