मध्य प्रदेश के उज्जैन में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुए बवाल में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के लोगों को जुलूस निकालने या धार्मिक आयोजन करने से मनाही नहीं है, लेकिन उन्हें जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान और रूट पर ही जुलूस निकालना चाहिए. उन्होंने गुंडागर्दी न करने और नियमानुसार काम करने की बात कही.