मध्य प्रदेश के आठ जिलों में आर्थिक अपराध शाखा ने 50,000 क्विंटल का धान खरीद घोटाला पकड़ा है. फर्जी किसानों के नाम पर रजिस्ट्रेशन करके बिना धान खरीदे ही पैसा निकाल लिया गया. गोदामों और मिलरों के पास धान के बीच खाली भूसी रखवा दी गई. अब तक 145 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है.