आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करने वाले हैं. इसे महाकाल लोक का नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी शाम को उज्जैन पहुंचेंगे. वहां से महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे. इसके बाद महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे. उज्जैन में पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. महाकाल लोक के उद्घाटन को लेकर उज्जैन में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं.
PM Modi will inaugurate the first phase of the Mahakal corridor named Mahakal Lok this evening. PM Modi will also address the public meeting in Ujjain. Grand preparations have been made in Ujjain for the inauguration.