scorecardresearch
 

'इस्लामनगर' साइन बोर्ड पर चिपकाए 'जगदीशपुर' के बैनर, भोपाल में माइलस्टोन तोड़े जाने पर भड़के हिंदू संगठन

Islamnagar Renamed Jagdishpur Row: भोपाल के हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस्लामनगर के बदले नाम जगदीशपुर वाले माइलस्टोन को जानबूझकर तोड़ा गया है, खासकर मस्जिद और मदरसे के बाहर. मस्जिद के बाहर टूटा पड़ा माइलस्टोन देखकर हिंदू संगठन भड़क उठे और मौके पर जमकर नारेबाजी हुई.

Advertisement
X
पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने इस्लामनगर का नाम बदलकर किया था जगदीशपुर.(Photo:ITG)
पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने इस्लामनगर का नाम बदलकर किया था जगदीशपुर.(Photo:ITG)

MP News: राजधानी भोपाल के इस्लामनगर का नाम 3 साल पहले जगदीशपुर कर दिया गया था. लेकिन अभी भी कई जगह पर इस्लामनगर के साइन बोर्ड लगे हुए हैं. बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने जेसीबी लेकर उन तमाम साइन बोर्ड पर जगदीशपुर के पोस्टर चिपका दिए. इस दौरान इस्लामनगर के बोर्ड्स पर कालिख भी पोती गई. 

हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि जब नाम बदल दिए गए हैं तो प्रशासन अभी तक जगह-जगह साइन बोर्ड क्यों नहीं बदल रहा? अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो हम खुद सड़कों पर उतरकर इस तरह के बोर्ड लगाएंगे.

हिंदूवादी संगठनों ने इससे पहले मस्जिद के बाहर यह कहते हुए भी हंगामा किया कि जगदीशपुर के नाम के माइलस्टोन तोड़े जा रहे हैं और खास तौर पर मस्जिद और मदरसे के सामने यह बोर्ड तोड़े गए हैं.

इस दौरान मस्जिद में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि यह कानूनी विषय है. अगर पत्थर टूटा है तो इसे लेकर के पुलिस में शिकायत करनी चाहिए, क्योंकि मस्जिद के सामने संकरी रोड है. इस कारण वाहनों के चलते यह टूट गया है. इस्लामनगर का नाम बदलकर जगदीशपुर हो गया है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement

दावा है कि तकरीबन 300 साल पहले औरंगजेब के भगोड़े सैनिक दोस्त मोहम्मद खान ने जगदीशपुर पर कब्जा कर इसका नाम इस्लामनगर रखा था. 1 फरवरी 2023 को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की अनापत्ति के बाद राज्य सरकार ने भोपाल जिले के ग्राम इस्लामनगर का नाम परिवर्तित कर जगदीशपुर कर दिया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement