scorecardresearch
 
Advertisement

साहित्य आजतक 2019: निजामी ब्रदर्स ने बांधा समां, अल्लाह हू... गाने से लूटी महफिल

साहित्य आजतक 2019: निजामी ब्रदर्स ने बांधा समां, अल्लाह हू... गाने से लूटी महफिल

साहित्य आजतक 2019 के सत्र ‘सूफियाना शाम’ में निजामी ब्रदर्स ने शुक्रवार की शाम को सच में सूफियाना बना दिया. कार्यक्रम में उस्ताद चांद निजामी, शादाब फरीदी निजामी और शोहराब फरीदी निजामी समेत पूरी टोली ने शिरकत की. निजामी ब्रदर्स ने इतनी ऊर्जा और उत्साह के साथ गाने गाए कि लोग झूमते ही रह गए. कोई कहे अल्लाह, कोई कहे भगवान... और अल्लाह हू, अल्लाह हू जैसे सुपरहिट सूफी गाने गाकर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और पूरी महफिल लूट ली. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement