साहित्य आजतक के सत्र- ‘राष्ट्र या हिंदू राष्ट्र’ में शुक्रवार को लेखिका-पत्रकार सबा नकवी, लेखक-पत्रकार आशुतोष और लेखक-पत्रकार विजय त्रिवेदी ने शिरकत की. राष्ट्र या हिंदू राष्ट्र, क्या हम एक हिंदू राष्ट्र हैं? और राष्ट्र का कोई धर्म होता है? ऐसे ही सवालों के बीच तीनों अतिथियों ने विस्तार से अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम के पश्चात सबा नक़वी की वाणी प्रकाशन से छपी पुस्तक 'भगवा का राजनीतिक पक्षः वाजपेयी से मोदी तक' का लोकार्पण किया गया. वीडियो देखें.