जिन पुरुषों पर बॉडी बनाने का जुनून सवार रहता है ऐसे पुरुष महिलाओं के प्रति अधिक आकषिर्त रहते हैं लेकिन महिलाओं के प्रति उनका रवैया दमनकारी होता है. हालांकि इससे उनकी छवि नकारात्मक रूप से प्रभावित होती है.
ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिन्स्टर में डा. वीरेन स्वामी की अगुवाई में हुए एक अध्ययन में पाया गया कि सैक्सी और महिलाओं की नजर में खूबसूरत दिखने का यह जुनून महिलाओं में उनकी नकारात्मक छवि बनाता है और कार्यस्थलों पर उनके कामकाज को प्रभावित करता है.
प्रोफेसर स्वामी ने लाइव साइंस को बताया, ‘पहले हमने पाया था कि पुरुष यह सोचते हैं कि पतली महिलाएं आकषर्क होती हैं लेकिन अब यह भी सामने आया है कि ऐसे पुरुष खुद महिलाओं की नजर में खूबसूरत दिखना चाहते हैं और खुद अपने शरीर सौष्ठव पर अधिक ध्यान देते हैं.’
उन्होने कहा, ‘इसके अलावा जो समाज पितृ सत्तात्मक हैं वहां भी पुरुष शरीर सौष्ठव के जरिए अपना प्रभुत्व दर्शाना चाहते हैं.’ उदाहरण के लिए, ऐसे पुरुष महिला बॉस के होने पर जिम में अधिक समय बिताते हैं और पद की ताकत के आगे शरीर की ताकत के जरिए अपने अहम को संतुष्टि प्रदान करते हैं.’