वक्त भले ही बदल रहा हो, लेकिन अपने बच्चों की शादी को लेकर मां के विचार पहले जैसे ही बने हुए हैं. बच्चों के जीवनसाथी के चयन में मांओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती हैं.
पढ़ें: कैसे अपने पति को अपने घर में शामिल किया जाए (In English)
विश्व की सबसे बड़ी मैरिज पोर्टल ‘शादी डॉट कॉम’ के मुताबिक एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. इस सर्वेक्षण में सवाल यह था कि मां अपने बच्चों के हमसफर को चुनने में कितनी भूमिका निभाती हैं? क्या उनके विचारों को तवज्जो दी जाती है?
पढ़ें: संयुक्त परिवार में खुशी से रहने के तरीकें (In English)
सर्वेक्षण से पता चला कि 67 प्रतिशत मांओं का मानना है कि बच्चों के जीवनसाथी चुनने में उनकी राय महत्वपूर्ण है. हालांकि, 30 प्रतिशत मां ने बच्चों की राय को महत्वपूर्ण बताया.
शादी डॉट कॉम के वाणिज्य प्रमुख गौरव रक्षित कहते हैं, ‘‘यद्यपि, समय बदल रहा है, लेकिन इस परिणाम से स्पष्ट होता है कि अपने बच्चों के लिए सही जीवनसाथी चुनने के प्रति मां की राय में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.’’