scorecardresearch
 

ऑनलाइन सेल के लिए रखा गया सोने का बना वैक्यूम क्लीनर

सोने के बने वैक्यूम क्लीनर का विज्ञापन एक ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ है.

Advertisement
X
गोल्डन वैक्यूम क्लीनर
गोल्डन वैक्यूम क्लीनर

आपने सोने के बने आभूषण, कपड़े, सिंहासन, बॉल, घड़िया तो शायद देखे होंगे लेकिन सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाला सोने का वैक्यूम क्लीनर! है ना हैरान कर देने वाली चीज...लेकिन ये सच है. एक ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट पर इसका विज्ञापन प्रकाशित हुआ है.

24-कैरेट गोल्ड का बना है
इसकी कीमत रखी गई है आठ लाख पाउंड यानी करीब आठ करोड़ रुपये. ये वैकुम क्लीनर 24-कैरेट गोल्ड का बना हुआ है. कंपनी के मुताबिक ये रेड कार्पेट, याच और लीमो गाड़ी जैसे आलीशान स्थानों की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

साढे सात किलो वजन
यानी केवल अरबपति-खरबपति लोग ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. विक्रेता इसे दुनिया का सबसे महंगा मशीन बता रहे हैं. इसका वजन है साढे सात किलो. ऑनलाइन बिक्री के लिए ऐसे 100 गोल्डन वैकुम क्लीनर रखे गए हैं.

लाइफटाइम गारंटी
इसमें बिल्कुल ना फिसलने वाले पहिये और 10 एएमपी के मोटर लगे हुए हैं. कंपनी इस उत्पाद पर लाइफटाइम गारंटी भी दे रही है। इस वेबसाइट ने 250,000 पाउंड का एक गोल्ड रेसिंग बाइक भी ऑनलाइन सेल के लिए रखा है.

Advertisement
Advertisement