scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह

दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह
  • 1/10
यूं तो दुनिया में कई खूबसूरत आइलैंड मौजूद हैं. लेकिन कुछ आइलैंड ऐसे भी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी ही नहीं होती है. ऐसे ही एक आइलैंड के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो इतना छोटा है कि इसका साइज जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आइए जानें इस आइलैंड के बारे में...

दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह
  • 2/10
न्यू यॉर्क के एलेक्जेंड्रिया बय के पास स्थित एक आइलैंड दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड है. इस आइलैंड का नाम 'जस्ट रूम इनफ' है.
दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह
  • 3/10
इस आइलैंड का साइज टेनिस कोर्ट के बराबर ही है. इस आइलैंड पर सिर्फ एक घर और एक पेड़ ही मौजूद है.
Advertisement
दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह
  • 4/10
'जस्ट रूम इनफ' आइलैंड इतना छोटा है कि ये घर के एक कोने से शुरू होकर उसी घर के दूसरे कोने पर खत्म हो जाता है.
दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह
  • 5/10
दुनियाभर में लगभग 2000 से ज्यादा आइलैंड मौजूद हैं. 'जस्ट रूम इनफ' आइलैंड भी उनमें से एक है.
दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह
  • 6/10
न्यू यॉर्क में मौजूद ये आइलैंड सिर्फ 3,300 स्क्वायर फीट जगह में है.
दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह
  • 7/10
दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड होने की वजह से इसका नाम गिनीज बुक के रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.
दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह
  • 8/10
'जस्ट रूम इनफ' आइलैंड से पहले बिशप रॉक दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड था. लेकिन इसकी जगह अब 'जस्ट रूम इनफ' आइलैंड ले चुका है. ये आइलैंड बिशप आइलैंड के आधे के बराबर है.
दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह
  • 9/10
कुछ समय के बाद उन्होंने इस आइलैंड का नाम हब आइलैंड से बदलकर 'जस्ट रूम इनफ' रख दिया था.
Advertisement
दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह
  • 10/10
हालांकि उस समय परिवार के लोगों ने वीकेंड बीताने के लिए इस इस आइलैंड पर घर बनाया था. लेकिन धीरे-धीरे इस छोटे से आइलैंड को देखने के लिए कई टूरिस्ट आने लगे और इस आइलैंड को एक नई पहचान मिल गई.
Advertisement
Advertisement