फोटोग्राफर ने लिखा, जब मैं बच्ची थी तो मैं हमेशा अपनी मम्मी के शूज और कपड़े पहनना चाहती थी, वह सब कुछ जो वह एक महिला के तौर पर करती थी. मैं वह महिला बनने से नहीं डरती थी, हालांकि मुझे बहुत कुछ मालूम नहीं था लेकिन एक महिला बनने से मुझे कुछ भी नहीं डराता था. मैं एक निडर बच्ची थी. मुझे लगता है हर लड़की इस स्टेज से गुजरी होगी और इससे खुद को पूरी तरह रिलेट कर पाती होगी.