उठते ही काम शुरु करना
सुबह उठते ही ये सोचना न शुरु करें कि आपको पूरा दिन क्या करना है. अच्छा होगा उठने के बाद मेडिटेशन करें और ब्रश करने के बाद नहाएं. आगे क्या होगा इस तरफ दिमाग न दौड़ाएं. सुबह-सुबह काम, डेडलाइन, प्रेशर के बारे में सोचने से आप पूरे दिन परेशान रहेंगे.