scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

आम ही नहीं, मोदी के नाम पर आई इन 8 चीजों का बाजार में तहलका

आम ही नहीं, मोदी के नाम पर आई इन 8 चीजों का बाजार में तहलका
  • 1/9
लखनऊ में चल रहा 'मैंगो फेस्टिवल' मोदी आम की वजह से काफी ज्यादा चर्चाओं में है. लोगों को लुभाने के लिए इस बार आम की 700 से ज्यादा प्रजातियां यहां लाई गई हैं, लेकिन हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम वाले आम को देखने यहां आ रहा है. इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के नाम वाली कई चीजें बाजार में तहलका मचा चुकी हैं.
आम ही नहीं, मोदी के नाम पर आई इन 8 चीजों का बाजार में तहलका
  • 2/9
दीवाली के मौकों पर कई बार मोदी पटाखों की धूम देखने को मिल चुकी है. साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दीवाली पर मोदी बम ने खरीदारों का काफी ध्यान खींचा था.
आम ही नहीं, मोदी के नाम पर आई इन 8 चीजों का बाजार में तहलका
  • 3/9
पीएम मोदी का जलवा होली पर भी बरकरार रहता है. होली से ठीक पहले बाजार में आई मोदी पिचाकारियों को लोग मुंह मांगे दामों पर खरीदते हैं.
Advertisement
आम ही नहीं, मोदी के नाम पर आई इन 8 चीजों का बाजार में तहलका
  • 4/9
स्वतंत्रा दिवस के मौके पर मोदी पतंगों से आसमान भरा रहता है. बाजार में बिकने वाली मोदी पतंग को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.
आम ही नहीं, मोदी के नाम पर आई इन 8 चीजों का बाजार में तहलका
  • 5/9
बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि मोदी जिस गमछे को अपने गले में लटकाए रहते हैं वो एक असमी गमछा है. बाजार में अब इसका नाम मोदी गमछा पड़ चुका है.
आम ही नहीं, मोदी के नाम पर आई इन 8 चीजों का बाजार में तहलका
  • 6/9
राखी के त्योहार पर पीएम मोदी की तस्वीर वाली राखी भी आम हो चुकी है. पिछले साल भी पीएम मोदी स्पेशल राखी की काफी बिक्री हुई थी.
आम ही नहीं, मोदी के नाम पर आई इन 8 चीजों का बाजार में तहलका
  • 7/9
सूरत के एक आइसक्रीम पार्लर ने नरेंद्र मोदी के नाम पर कुल्‍फी भी लॉन्च की थी. ‘मोदी सीताफल कुल्‍फी’ नाम की इस खास आइसक्रीम का आकार हू-ब-हू मोदी के चेहरे जैसा ही था.
आम ही नहीं, मोदी के नाम पर आई इन 8 चीजों का बाजार में तहलका
  • 8/9
गुजरात के सूरत में एक व्यापारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के प्रिंट वाली विशेष साड़ी तैयार की थी. साड़ी पर मोदी की तस्वीर को डिजिटल प्रिंट किया गया था. मोदी स्पेशल यह साड़ी ग्राहकों को काफी पसंद आई थी.
आम ही नहीं, मोदी के नाम पर आई इन 8 चीजों का बाजार में तहलका
  • 9/9
खादी कट स्लीव्स जैकेट का इतिहास काफी पुराना है, लेकिन इस क्लासिकल जैकेट को पीएम मोदी के नाम से एक खास पहचान मिली. आज बाजार में यह टॉप ट्रेंडिंग फैशनेबल आउटफिट में गिनी जाती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement