जर्नल साइंस में प्रकाशित इस स्टडी के मुताबिक, ये पहला ऐसा फैब्रिक है, जो पर्यावरण के हिसाब से गर्मी को रेगुलेट करेगा.
बता दें, ये फैब्रिक लोगों के कंफर्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यानी अब आपको मौसम के अनुसार मोटे या हल्के कपड़े पहनने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि ये फैब्रिक आपके शरीर का टेंपरेचर ऑटोमेटिक रेगुलेट करेगा.
(Representational Photo)