वाराणसी में एक दुकानदार विजय अग्रवाल ने बताया, "भारी मांग के कारण अब हम इन टी-शर्ट्स को राज्य के सभी जिलों में भेज रहे हैं. पहले कांवड़िए सादे केसरिया कुर्ता पहनते थे, लेकिन इस बार वे मोदी और योगी की प्रिंट वाली टी-शर्ट चाहते हैं." इसके अलावा कई टी-शर्ट्स पर ध्यान आर्कषित करने वाली पंक्तियां भी प्रिंट की गई है, जैसे- 'जीते हैं शान से, महाकाल के नाम से' और 'अपना टाईम आएगा'.
(Getty Images)