scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

PM मोदी की 8 ड्रेसिंग स्टाइल जिसने सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां

PM मोदी की 8 ड्रेसिंग स्टाइल जिसने सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां
  • 1/8
पीएम नरेन्द्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. अपने कड़े फैसलों से देश और दुनिया में डंका बजवा चुके पीएम मोदी एक और खास वजह से लोकप्रिय हैं. वो है इनकी ड्रेसिंग स्टाइल. सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच मोदी को लेकर खासा क्रेज है. मोदी कुर्ता से लेकर सूट पैंट तक, इन 8 तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी की वो ड्रेसिंग स्टाइल जिसने हाल ही में खूब सुर्खियां बटोरीं.
PM मोदी की 8 ड्रेसिंग स्टाइल जिसने सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां
  • 2/8
1.हाफ बाजू वाला कुर्ता
वैसे तो नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही मोदी कुर्ता काफी लोकप्रिय हो गया था. लेकिन मोदी कुर्ते में भी तरह-तरह के प्रयोग करते रहते हैं. हाल ही में उनका हाफ स्लीव कुर्ता सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा था.

PM मोदी की 8 ड्रेसिंग स्टाइल जिसने सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां
  • 3/8
2.नेहरु जैकेट
नेहरु जैकेट तो बहुत पहले से मार्केट में है लेकिन पीएम मोदी ने इसे एक नया लुक और ट्रेंड दिया है. पीएम मोदी कुर्ते पजामे के साथ नेहरु जैकेट को परफेक्ट तरीके से कैरी करते हैं.

Advertisement
PM मोदी की 8 ड्रेसिंग स्टाइल जिसने सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां
  • 4/8
3.रंग-बिरंगी पगड़ी और साफा
पीएम मोदी का पगड़ी से खास लगाव है. स्वतंत्रता दिवस के मौकों पर पीएम मोदी अलग ही अंदाज में नजर आते हैं. कुर्ते पजामे पर पीएम की रंगबिरंगी पगड़ी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है.

PM मोदी की 8 ड्रेसिंग स्टाइल जिसने सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां
  • 5/8
4.बंद गला सूट
विदेश दौरे पर पीएम मोदी अक्सर तरह-तरह के सूट में नजर आते हैं. ड्रेसिंग के मामले में पीएम मोदी अपने इस लुक में विदेशी नेताओं को कड़ी टक्कर देते हैं.

PM मोदी की 8 ड्रेसिंग स्टाइल जिसने सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां
  • 6/8
5.कुर्ते पजामा के साथ स्टोल
हाल ही में विदेश दौर पर गए पीएम मोदी का एक शिलान्यास कार्यक्रम में अलग लुक देखने को मिला. सफेद कुर्ते पजामे पर उन्होंने रेड और क्रीम कलर का परंपरागत स्टोल लिया था.

PM मोदी की 8 ड्रेसिंग स्टाइल जिसने सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां
  • 7/8
6.कुर्ते पजामा पर शॉल
सादे कुर्ते पजामे को कैसे रंगीन और स्टाइलिश बनाया जाए, ये कोई पीएम मोदी से सीखे. कुर्ते पर कभी स्टोल तो कभी शॉल लेकर वो फैशन को एक अलग अंदाज दे रहे हैं.

PM मोदी की 8 ड्रेसिंग स्टाइल जिसने सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां
  • 8/8
7.सूट पर नेक स्कार्फ
अपने स्वीडन दौरे पर पीएम मोदी ने नेक टी शर्ट के साथ ग्रे सूट को टीमअप किया था. इसके साथ उन्होंने लाल रंग का स्कार्फ लिया था. इस लुक में पीएम मोदी काफी हैंडसम लग रहे थे.
Advertisement
Advertisement