scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

बंगाल में BJP का दलित चेहरा देबाश्री चौधरी, मोदी कैबिनेट में मिला ये जिम्मा

बंगाल में BJP का दलित चेहरा देबाश्री चौधरी, मोदी कैबिनेट में मिला ये जिम्मा
  • 1/7
गुरुवार को पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले मंत्रियों में इस बार 6 महिलाएं शामिल रहीं. इन 6 महिलाओं में पश्चिम बंगाल की देबाश्री चौधरी का भी नाम शामिल रहा. मोदी के मंत्रिमंडल में अपनी जगह बनाने वाली देबाश्री चौधरी रायगंज लोकसभा सीट से सांसद है. देबाश्री चौधरी को मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का पद मिला है. आइए जानते हैं देबाश्री चौधरी राजनीतिक करियर से लेकर उनकी सम्पति के बारे में कई रोचक बातें.
बंगाल में BJP का दलित चेहरा देबाश्री चौधरी, मोदी कैबिनेट में मिला ये जिम्मा
  • 2/7
राजनीतिक सफर-
बंगाल के रायगंज की नवनिर्वाचित सासंद  देबाश्री चौधरी मोदी सरकार पार्ट-2 में पहली बार मंत्री पद की शपथ लेने वाले सांसदों की लिस्ट में शामिल हुई हैं. देबाश्री चौधरी ने टीएमसी के कन्हैयालाल अग्रवाल को 60,574 मतों से हराया है.
बंगाल में BJP का दलित चेहरा देबाश्री चौधरी, मोदी कैबिनेट में मिला ये जिम्मा
  • 3/7
देबाश्री चौधरी की उम्र-
पार्टी के प्रति एक समर्पित नेता की छवि रखने वाली देबाश्री चौधरी की उम्र 48 साल है. वो अपने कॉलेज के समय से ही राजनीति में काफी सक्रिय रही हैं.



Advertisement
बंगाल में BJP का दलित चेहरा देबाश्री चौधरी, मोदी कैबिनेट में मिला ये जिम्मा
  • 4/7
देबाश्री चौधरी की शिक्षा-
देबाश्री चौधरी की शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर है. उन्हें राजनीति में लगभग 20 साल से ज्यादा का अनुभव है.

बंगाल में BJP का दलित चेहरा देबाश्री चौधरी, मोदी कैबिनेट में मिला ये जिम्मा
  • 5/7
देबाश्री चौधरी का पैतृक घर-
देबाश्री चौधरी भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिण दिनाजपुर जिले में स्थित बालुरघाट की रहने वाली हैं. लेकिन उनका पैतृक घर खादिमपुर में है. देवश्री ने अपनी पढ़ाई बर्दवान से की है लेकिन बीजेपी मुख्यालय से जुड़ने के बाद वो बागुइती में शिफ्ट हो गई थीं.
बंगाल में BJP का दलित चेहरा देबाश्री चौधरी, मोदी कैबिनेट में मिला ये जिम्मा
  • 6/7
देबाश्री चौधरी की सम्पत्ति-
बात अगर देबाश्री चौधरी की कुल सम्पत्ति की करें तो वो 6139123 रूपए की मालकिन हैं.
बंगाल में BJP का दलित चेहरा देबाश्री चौधरी, मोदी कैबिनेट में मिला ये जिम्मा
  • 7/7
महिला मोर्चा से भी जुड़ी रही देबाश्री चौधरी-
देबाश्री चौधरी ने कई साल तक अपनी पार्टी की युवा शाखा और महिला मोर्चे में काम भी किया. पिछले कुछ साल से वो पार्टी की राज्य इकाई की महासचिव के रूप में भी कार्य कर रही हैं. साल 2014 में हुए चुनाव में उन्होंने बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में अपने कदम रखे.
Advertisement
Advertisement