अगर आपको मेकअप करना पसंद है और आकर्षक दिखने के लिए आप अक्सर हेवी मेकअप करती हैं तो मेकअप के होने वाले असर के बारे में कुछ चीजों को जान लेना जरूरी है. रोजाना मेकअप करना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है.
आपको बता दें कि मेकअप के प्रोडक्ट्स में कई तरह के रसायन होते हैं, जो हमारी स्किन के ग्लो को धीरे-धीरे खत्म कर देते हैं. फिर चाहे वो काजल हो या फाउंडेशन. इसके अलावा भी रोजाना मेकअप करने से स्किन और आंखों को कई तरह के नुकसान पहुंचते हैं.
स्किन एलर्जी : रोजाना मेकअप करने से कई तरह की स्किन एलर्जी हो सकती है. इसकी वजह से चेहरे पर रेडनेस होने लगती है.
रोजाना मेकअप का इस्तेमाल करने से चेहरे के छिद्र बंद हो जाने का खतरा रहता है. कई बार इस कारण चेहरे पर मुंहासे भी निकल जाते हैं.
इससे आंखों में हर समय जलन, खुजली और भारीपन रहता है. कई बार काजल से आंखों में इंफेक्शन हो जाता है, जिससे आंखों में रेडनेस हो जाती है.
ड्राई और काले होंठ : ज्यादा लिपस्टिहक का प्रयोग करने से होंठो का कालापन बढ़ जाता है. लिपस्टिक में मौजूद कैमिकल्स आपके होठों का प्राकृतिक गुलाबीपन छीन लेते हैं.
समय से पहले दिख सकती हैं बूढ़ी: फाउंडेशन में मौजुद पिग्मेंट और कैमिकल्स, प्रदूषण के साथ मिलकर स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं, जिसकी वजह से स्किन लटकने लगती है और आप बूढ़ी नजर आती हैं.