आमतौर पर दिवाली का त्योहार रोशनी का प्रतीक माना जाता है. लेकिन इस दिन रंगोली बनाना भी उतना ही अहम है जितना दीप से घर को रोशन करना.
ऐसी मान्यता है कि दिवाली के मौके पर घर में रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं. इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर में रंगोली बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.
हालांकि समय के साथ रंगोली बनाने के तरीकों में काफी बदलाव आया है. मोर्डन लाइफस्टाइल के चलते रंगोली के डिजाइन भी काफी मोर्डन हो गए हैं. लेकिन दिवाली के मौके पर घर में रंगोली बनाना आज भी उतना ही अहम है.
रंगोली बनाते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें:
1. रंगोली बनाने से पहले यह जरूर विचार कर लें कि रंगोली घर के किस हिस्से में बनानी है.
2. जगह के अनुसार रंगोली का डिजाइन पहले ही सेलेक्ट कर लें.
3. सेलेक्ट किए हुए डिजाइन को चॉक की मदद से जमीन पर बना लें.
4. बने हुए डिजाइन में अपनी पंसद के रंगों को भरें.
5. हमेशा रंगों को छन्नी की मदद से ही भरें. ऐसा करने से रंग इधर-उधर बिखरेंगें नहीं.
6. रंगोली की आउटलाइन को हमेशा प्लास्टिक के कोन की मदद से ही बनाएं. इससे आउटलाइन फैलती नहीं है.
7. आउटलाइन बनाते समय रंगों का जरूर ध्यान रखें. अगर रंगोली में हल्के रंग भरे हैं तो आउटलाइन डार्क रंग से बनाएं और अगर डार्क रंग अंदर भरे हैं तो हल्के रंग से आउटलाइन को तैयार करें.
8. अगर आपको नए अंदाज में रंगोली बनानी है तो आप रंगे हुए चावल को रंगों की जगह इस्तेमाल कर सकते हो.
9. आप रंग-बिरंगे फूलों की मदद से भी रंगोली बना सकते हो.
10. रंगोली बनाने के बाद उसे दीप या मोमबत्ती से जरूर रोशन करें.