भारत में तो होली की मस्ती आपने खूब देखी होगी, लेकिन क्या कभी आपने स्पेन के 'ला टोमैटीनो' फेस्टिवल के बारे में सुना है. स्पेन में लोगों ने 'ला टोमैटीना' फेस्टिवल में जमकर मस्ती की. यहां की गलियां मतवालों से पटी हुई थीं और लोगों ने एक दूसरे पर टमाटर से जमकर वार किए.