रिटेल रिसर्चर्स मिंटेल के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में ब्यूटी इंडस्ट्री बहुत ज्यादा बड़ी है. इसकी कीमत करीब 10 बिलियन £ (9,20,95,80,93,75 रुपए) है. यहां तक कि सियोल वैश्विक तौर पर प्लास्टिक सर्जरी का गढ़ बन चुका है.
ब्यूटी यूट्यूबर लीना बे के एक वीडियो पर 50 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वह वीडियो में अपने नकली आईलैशेज निकालते हुए कहती हैं- 'मैं खूबसूरत नहीं हूं.'
(तस्वीर-इंस्टाग्राम)