क्या है नुकसान
बारिश के मौसम में उमस की वजह से अक्सर आपका बदन चिपचिपाने लगता है. पैरों से चिपके रहने की वजह से लैगिंग्स में हवा भी नहीं लगती और एलेर्जी होने लगती है. ऐसे में अगर आप बारिश के पानी में भीग जाती हैं और काफी देर तक लैगिंग्स पहने रहती हैं तो यह और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.