आधुनकि फैशन वर्ल्ड में हर नए दिन के साथ कुछ नया और अजीबोगरीब फैशन देखने को मिलता है. आजकल कई फैशन डिजाइनर कपड़ों के साथ कई एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जिन्हें देखकर समझना थोड़ा मुश्किल होता है कि आखिर फैशन है क्या? हालांकि, कपड़ों के कुछ अजीबोगरी डिजाइन तो बेहद हिट होते हैं, वहीं कुछ बुरी तरह फ्लॉप हो जाते हैं.
हाल ही में ब्रिटिश ऑनलाइन फैशन रिटेलर कंपनी ASOS एक अनोखी ट्राउजर लेकर आया है. इस ट्राउजर की खास बात ये है कि ये बिल्कुल ट्रांसपेरेंट है, जिसके आर-पार देखा जा सकता है. ट्राउजर के दोनों तरफ पॉकेट्स भी हैं.
मार्केट में इस ट्राउजर के आते ही अपने ट्रांसपेरेंट होने की वजह से ये ट्राउजर चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस ट्रांसपेरेंट ट्राउजर की कीमत 3,640 रुपये है.
ASOS कंपनी की वेबसाइट पर इस ट्रांसपेरेंट ट्राउजर को ‘Flounce London sheer organza combat trousers’ के नाम से बेचा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर इस ट्राउजर को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई लोग इस ट्राउजर का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. उनका मानना है कि इस ट्राउजर को पहनना या ना पहनना एक बराबर ही है.
एक महिला ने इस ट्राउजर के डिजाइन का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'मुझे ASOS बहुत पसंद है. लेकिन इस धरती पर इसे कौन पहन सकता है.'
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब ऑनलाइन फैशन रिटेलर कंपनी ASOS ने अनोखे तरीके से ट्राउजर डिजाइन की है. इससे पहले भी इस कंपनी ने जींस की अनोखी वेस्टबैंड लॉन्च की थी. डेनिम की इस वेस्टबैंड को बेस्ट बेल्ट और शॉर्ट स्कर्ट भी माना गया था.
बता दें, ये जींस की कटी हुई वेस्टबैंड थी. इस वेस्ट बैंड की कीमत 18 पाउंड थी, जो भारतीय रकम के हिसाब से 1,672 रुपये थे.
ASOS कंपनी ने इस वेस्टबैंड को 'योर आउटफिट्स प्लस वन' बताया था. इस वेस्टबैंड में एक बटन था, जो पहनने के बाद एक अनफिनिश्ड लुक देता था.