नेटफ्लिक्स पर आई अमेरिकन वेब सीरीज 13 REASONS WHY विवादों के
घेरे में है. 13 रीजन वाय के दूसरे सीजन में कुछ ऐसा सीन दिखाया गया है कि अब
सीरीज को बंद करने की मांग उठाई जा रही है.
दरअसल वेब सीरीज में दिखाए गए भयावह रेप सीन की वजह से टी.वी सेंसरशिप द
वॉचडॉग ग्रुप एक कैंपेन चलाकर शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं.
इस सीरीज के पहले सीजन में सुसाइड का सीन दिखाया गया था जिसको लेकर भी खूब विवाद हुआ था.
सीजन 1 में हेना बेकर नाम की लड़की को आत्महत्या करते हुए दिखाया गया था.
वह अपने सुसाइड से पहले टेप छोड़कर जाती है जिसमें वह 13 वजहें बताती है कि उसने ऐसा क्यों किया.
इस वेब
सीरीज के दूसरे सीजन में एक लड़के के
रेप सीन
को बड़ी क्रूरता से दर्शाया गया है, जिसको लेकर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी वजह से इस शो के प्रीमियर को भी
कैंसिल कर दिया गया.
इस शो को देखने वाले बहुत से दर्शकों ने बताया कि शो में दिखाया गया रेप सीन देखना उन लोगों के लिए आसान नहीं था. उनका कहना है कि वो बहुत हिंसक और बेहद डरावना था.
बहुत से दर्शक इस वेब सीरीज में दिखाए जा रहे सीन से बहुत ज्यादा परेशान हुए हैं. तो वहीं कुछ दर्शकों ने शो देखने के बाद सदमा लगने और ट्रॉमा में जाने की बात का भी दावा किया.
द पेरेंट्स टेलिवीजन काउंसिल का कहना है कि ये शो बच्चो और वयस्कों को अपनी ओर खींचता है और बच्चों पर इसका गलत असर होता है.
द वॉचडॉग ग्रुप ने कहा है कि नेटफ्लिक्स जल्द से जल्द 13 रीजन वाय सीजन 2 की सीरीज को बंद कर दे. उनका मानना है कि इस शो का कंटेंट हर किसी के लिए नुकसानदायक है.
तो वहीं शो के लीड स्टार्स का अपने दर्शकों से कहना है कि इस शो में वही दिखाया जा रहा है, जो आज के समाज की सच्चाई है. उनका कहना है कि जो भी इस शो में दिखाया जा रहा है वो आज के समाज में भी होता है.
अमेरिका की पेरेंट्स टेलिवीजन काउंसिल सीरीज में दिखाए जा रहे कंटेट को लेकर चिंतित है. काउंसिल ने कहा है कि उनका उद्देश्य अमेरिका में साफ सुथरा और सुरक्षित मनोरंजन देना है ना कि हिंसक.
यह सीरीज यौन हिंसा, सुसाइड जैसे विषयों पर आधारित है.