scorecardresearch
 

Shehnaaz Gill: चमकदार गोल्डन मिनी ड्रेस पहन चमकीं शहनाज गिल, ग्लैमरस लुक से नजरें हटाना मुश्किल

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल को हाल ही में गोल्डन कलर की चमकदार सीक्वेंस ड्रेस में जलवा बिखेरते देखा गया. इसे उन्होंने बेहद ही स्टाइलिश अंदाज के साथ स्टाइल किया.

Advertisement
X
सीक्वेंस ड्रेस में शहनाज गिल (Photo Credit: Instagram/@shehnaazgill)
सीक्वेंस ड्रेस में शहनाज गिल (Photo Credit: Instagram/@shehnaazgill)

पंजाब की कटरीना के नाम से मशहूर शहनाज गिल ना केवल अपने फिल्मी करियर के चलते बल्कि अपने फैशनेबल अंदाज के लिए भी लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं. शहनाज का फैशन सेंस इतना कमाल का है कि सभी उन्हें देख वाह-वाह करते हैं. एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक ड्रेसेज पहनकर लोगों के बीच छा चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने फिर एक बार कुछ ऐसा ही किया. शहनाज का लेटेस्ट लुक इस कदर हसीन है कि उनकी तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. 

शहनाज को हाल ही में गोल्डन कलर की चमकदार सीक्वेंस ड्रेस में जलवा बिखेरते देखा गया. इसे उन्होंने बेहद ही स्टाइलिश अंदाज के साथ स्टाइल किया. चलिए बिना देर किए डीकोड करते हैं शहनाज के इस कातिलाना लुक को.

चमकदार ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान: 
शहनाज गिल ने इवेंट के लिए डिजाइनर चिंतन शाह द्वारा डिजाइन की गई गोल्डन मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसे बड़े चमकदार सीक्वेंस से सजाया गया था. सीक्वेंस का काम पूरी ड्रेस पर किया गया था, जिससे एक्ट्रेस लाइमलाइट चुराने में सफल रहीं. ड्रेस की फिटेड शेप उनके कर्व्स को बखूबी दिखा रही थी और सिंपल स्क्वायर नेकलाइन के साथ स्लीवलेस डिजाइन उनके बोल्ड लुक में क्लासी स्टाइल का तड़का लगाने का काम कर रहा था.


 
कैरी की स्टाइलिश एक्सेसरीज
शहनाज की ड्रेस पहले से ही बहुत ज्यादा आकर्षक थी इसलिए उन्होंने इसके साथ सिंपल लेकिन क्लासी एक्सेसरीज पहनी. उन्होंने चमकदार ड्रॉप इयररिंग्स और सिल्वर हील्स पहनी थीं, जो ड्रेस से एकदम मैच कर रही थीं. उन्होंने अपने बालों बिना किसी स्टाइलिंग के खुला रखा, जो उन्हें ग्लैमरस लुक दे रहे थे. 

Advertisement

मेकअप ने लुक में लगाए चार-चांद 
शहनाज ने इस लुक के साथ ऐसा मेकअप चुना जो उनके हॉट और एलिगेंट स्टाइल को बैलेंस कर रहा था. उनकी चमकती हुई स्किन, बोल्ड आइब्रो और हल्का स्मोकी आई मेकअप बहुत स्टाइलिश उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था. उन्होंने हल्की न्यूड लिपस्टिक  के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement