scorecardresearch
 

पीले सिल्क कुर्ते में रश्मिका लगीं बेहद खूबसूरत, खरीदने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

Rashmika Mandanna Fashion: फोटोशूट के लिए रश्मिका ने येलो कलर का चंदेरी सिल्क एंब्रॉइडेड कुर्ता सेट पहना था, जो लक्जरी ब्रैंड देवनागरी का है. इसकी कीमत ₹28,500 है. वी-नेकलाइन, हाफ स्लीव्स और वाइट एंब्रइडरी इस आउटफिट को एलिगेंट टच दे रही थी.

Advertisement
X
Rashmika Mandanna Fashion
Rashmika Mandanna Fashion

'पुष्पा' और 'एनिमल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि फैशनेबल अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. बीते दिन एक्ट्रेस एक फोटोशूट कराती नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक बेहद खूबसूरत सिल्क का कुर्ता सेट पहना था. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इतनी है इस खूबसूरत आउटफिट की कीमत

इस फोटोशूट के लिए रश्मिका ने येलो कलर का चंदेरी सिल्क एंब्रॉइडेड कुर्ता सेट पहना था, जो लग्जरी ब्रैंड देवनागरी का है. इसकी कीमत ₹28,500 है. वी-नेकलाइन, हाफ स्लीव्स और वाइट एंब्रइडरी इस आउटफिट को एलिगेंट टच दे रही थी. अगर आप किसी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए परफेक्ट ड्रेस की तलाश में हैं, तो यह लुक रीक्रिएट कर सकते हैं.

रश्मिका का मिनिमल लेकिन क्लासी लुक

मोनोक्रोम लुक को बरकरार रखते हुए एक्ट्रेस ने इस कुर्ते के साथ येलो कलर की लूज पैंट्स पहनीं. इसके अलावा उन्होंने लाइट येल्लो कलर का शीयर दुपट्टा कैरी किया, जो उनके लुक को और ज्यादा ग्रेसफुल बना रहा था. कुर्ते के फ्रंट पर की गई सफेद एंब्रॉइडरी इसे और भी ज्यादा एलीगेंट बना रही थी. अगर आप हल्दी सेरेमनी के लिए आउटफिट ढूंढ रहे हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

Advertisement

सिंपल एक्सेसरीज और लाइट मेकअप में दिखीं ग्लैमरस

एक्ट्रेस ने अपने लुक को सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखा. उन्होंने हेवी ड्रॉप ईयररिंग्स, एक डेलिकेट नेकपीस और दोनों हाथों में कड़े पहने. मिनिमल ज्वेलरी के साथ उनका यह लुक बेहद स्टनिंग लग रहा था. मेकअप की बात करें तो उन्होंने हमेशा की तरह सटल लुक चुना. फ्लॉलेस बेस, हल्का ब्लश, मस्कारा और न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने नैचुरल ग्लो को हाइलाइट किया.

महाराष्ट्रीयन बिंदी ने बढ़ाया ट्रेडिशनल टच

अपने लुक को और ज्यादा ट्रडिशनल बनाने के लिए एक्ट्रेस ने बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा. उन्होंने माथे पर महाराष्ट्रियन स्टाइल की लाल बिंदी लगाई, जिसने उनके पूरे लुक में चार चांद लगा दिए. रश्मिका का यह ट्रेडिशनल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement