scorecardresearch
 

Miss Universe 2025: मेक्सिको की फातिमा बनीं मिस यूनिवर्स 2025, भारत की मनिका विश्वकर्मा रहीं इस नंबर पर

Miss Universe 2025 Winner: 74वें मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में दुनिया भर की ब्यूटी क्वीन्स में से मेक्सिको की फातिमा बॉश को मिस यूनिवर्स 2025 का ताज पहनाया गया है. भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं.

Advertisement
X
फातिमा बॉश (बाएं) 25 की हैं जब कि मनिका विश्वकर्मा (दाएं) 22 साल की हैं. (Photo: Instagram/Mankia vishwakarma & Fatimabosch)
फातिमा बॉश (बाएं) 25 की हैं जब कि मनिका विश्वकर्मा (दाएं) 22 साल की हैं. (Photo: Instagram/Mankia vishwakarma & Fatimabosch)

Miss Universe 2025: मिस मेक्सिको फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में अपनी जगह नहीं बना पाईं लेकिन उनके लुक्स और इंटेलिजेंस दोनों के खूब चर्चे हुए. थाईलैंड की कंटेस्टेंट प्रवीनार सिंह मिस यूनिवर्स में फर्स्ट रनर-अप बनीं. सेकेंड रनरअप वेनेजुएला और थर्ड रनरअप फिलीपींस रहा. इस कॉम्पिटिशन में भारत की 22 साल की मनिका विश्वकर्मा विभिन्न देशों की 100 से ज्यादा ब्यूटी क्वींस के साथ कॉम्पिटिशन कर रही थीं लेकिन वह टॉप 30 तक ही रेस में शामिल रहीं.

मिस यूनिवर्स 2025 के फाइनलिस्ट में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ​​ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोट डी आइवर की सुंदरियां शामिल हुई थीं.

मिस यूनिवर्स 2024 ने पहनाया ताज

 

मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केजर थेलविग ने मिस यूनिवर्स 2025 की विनर फातिमा को ताज पहनाया. डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग को पिछले साल 16 नवंबर 2024 को  मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था और वह यह खिताब जीतने वाली डेनमार्क की पहली महिला थीं. 

1952 में स्थापित मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक मंच है जो कॉम्पिटिटर्स के बीच लीडरशिप, एजुकेशन, सोशल इम्पैक्ट, डाइवर्सिटी और पर्सनल डेवलपमेंट को बढ़ावा देता है.

हालांकि, इस साल का ये कॉम्पिटिशन धांधली और विवादों के आरोपों के कारण चर्चा में रहा. जज और म्यूजिशियन उमर हार्फूच ने फाइनल से ठीक 3 दिन पहले इस्तीफे की घोषणा की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि जूरी के एक सदस्य का कंटेस्टेंट के साथ अफेयर चल रहा है और पहले से टॉप 30 फिक्स थीं. उनके बाद मिस यूनिवर्स के दूसरे जज, फ्रांसीसी फुटबॉल मैनेजर क्लाउड मैकेले ने भी अचानक इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था.

2 हफ्ते पहले आई थीं विवादों में

Advertisement

फातिमा बॉश इस प्रतियोगिता की शुरुआत में ही चर्चा में आ गई थीं, जब मिस यूनिवर्स के मेजबान नवात इत्सराग्रिसिल ने उनको पब्लिकली  'Dumbhead' कहकर बुलाया था. इसके बाद फातिमा के साथ कई कंटेस्टेंट वॉकआउट कर गई थीं, बाद में विवाद बढ़ने पर मिस यूनिवर्स के मेजबान ने माफी मांगी थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement