scorecardresearch
 

Katrina Kaif Fashion: कटरीना कैफ ने ब्राइट ब्लू ड्रेस में मचाया धमाल, जानें कीमत

Katrina Kaif Fashion: कटरीना ने फेमस डिजाइनर Costarellos की ब्राइट ब्लू साटन लेस ड्रेस चुनी थी, जिसकी कीमत करीब 1.70 लाख रुपये है. ये बॉडी हगिंग स्ट्रैपलेस ड्रेस उनके फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रही थी.

Advertisement
X
Katrina Kaif Fashion
Katrina Kaif Fashion

बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन कटरीना कैफ अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न, हर लुक में कटरीना का ग्लैमर देखते ही बनता है. हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां उनके स्टनिंग अवतार ने सभी का ध्यान खींच लिया.  

स्ट्रैपलेस ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं कटरीना  

इस खास मौके के लिए कटरीना ने फेमस डिजाइनर Costarellos की ब्राइट ब्लू साटन लेस ड्रेस चुनी थी, जिसकी कीमत करीब 1.70 लाख रुपये है. ये बॉडी हगिंग स्ट्रैपलेस ड्रेस उनके फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रही थी. एंकल लेंथ वाली इस ड्रेस पर बने ब्लू फ्लोरल डिजाइन ने लुक को और भी ज्यादा एलिगेंट बना दिया. ब्राइट ब्लू कलर में कटरीना का ग्लो और भी ज्यादा निखर कर सामने आया.  

ब्राइट ड्रेस के साथ मिनिमल लुक का परफेक्ट बैलेंस  

कटरीना ने ब्राइट आउटफिट के साथ सिंपल और एलिगेंट एक्सेसरीज को कैरी किया, जो उनके लुक को और भी क्लासी बना रही थी. उन्होंने स्टाइलिश डैंगलर ईयररिंग्स, चंकी ब्रेसलेट्स और एक शानदार स्टेटमेंट रिंग के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.  

Advertisement

मेकअप की बात करें, तो कटरीना ने हमेशा की तरह इस बार भी नैचुरल ग्लोइंग लुक चुना. ड्यूई बेस, डिफाइंड ब्रोज, सॉफ्ट स्मोकी आईज और ग्लॉसी पिंक लिप्स ने उनके लुक को परफेक्ट फिनिश दी. हेयरस्टाइल की बात करें, तो उन्होंने बालों को लूज वेव्स में खुला छोड़कर फिनिशिंग टच दिया, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा था.  
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement