scorecardresearch
 
Advertisement
फैशन

‘धुरंधर’ के रहमान डकैत की बेगम का कश्मीरी लुक, बड़े-बड़े ईयररिंग और 'फिरन' स्टाइल सूट में दिखा रॉयल अंदाज

saumya
  • 1/7

रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' से एक बार फिर एक्ट्रेस सौम्या टंडन सुर्खियों में आ गई हैं.सौम्या ने फिल्म के विलेन रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना की बेगम 'उल्फत' का रोल प्ले किया है. सौम्या का किरदार लोगों बहुत पसंद आया था और उनके लुक की भी तारीफ हुई थी. सौम्या कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं और अपनी एक्टिंग के अलावा वो फैंस के बीच अपने स्टाइल और फैशनसेंस के लिए भी काफी फेमस हैं. एक बार फिर सौम्या का नया लुक उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है और उनकी खूब तारीफ हो रही है. 

(Photo: Instagram@saumyas_world_)

Saumya Tandon
  • 2/7

फिल्म की सक्सेस के बीच सौम्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो एकदम कश्मीरी कली बनी दिखाई दे रही हैं. उनका यह नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं.

 
(Photo: Instagram@saumyas_world_)

Saumya Tandon
  • 3/7

टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर है' से फेम पाने वाली  एक्ट्रेस सौम्या टंडन को लोग आज भी गोरी मेम के नाम से ही जानते हैं. इंस्टाग्राम पर सौम्या की लेटेस्ट पोस्ट देख उनके फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं, क्योंकि उसमें वो बिल्कुल किसी कश्मीरी लड़की की तरह ही दिख रही हैं. उन्होंने खूबसूरत सॉफ्ट ब्लू कलर का सूट पहना है, जो उन पर काफी जंच रहा है.

(Photo: Instagram@saumyas_world_)
 

Advertisement
Saumya Tandon firan look
  • 4/7

विंटर सीजन के लिए सौम्या का लुक एकदम परफेक्ट है, उन्होंने कश्मीरी फिरन स्टाइल शॉर्ट कुर्ती और पैंट पहन रखी है. इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और वो सोफे पर बैठकर हंसते हुए पोज दे रही हैं. सौम्या की क्यूट स्माइल उनके इस लुक की खूबसूरती को बढ़ा रही है. 

(Photo: Instagram@saumyas_world_)

Saumya Tandon
  • 5/7

सौम्या की फिरन स्टाइल की शॉर्ट कुर्ती पहनी है, जिसके कॉलर वी-नेक पर गोल्डन कलर के थेर्डवर्क से कढ़ाई की हुई है, जो इस सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश बना रही है. कॉलर वी-नेक इस समय फैशन में है और सौम्या इसमें बहुत सुंदर भी लग रही हैं. 

(Photo: Instagram@saumyas_world_)
 

Saumya Tandon blue suit
  • 6/7

फिरन स्टाइल की शॉर्ट लेंथ कुर्ती को सौम्या ने सिगरेट पैंट्स के साथ स्टाइल किया है, जो हाई एंकल लेंथ है. इस खूबसूरत विंटर कुर्ता-सेट में एक्ट्रेस बहुत अच्छी लग रही हैं और उनकी तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर प्यार भी लुटा रहे हैं. लड़कियां खासतौर पर सौम्या के आउटफिट की तारीफ कर रही हैं. 

(Photo: Instagram@saumyas_world_)
 

Saumya Tandon earrings
  • 7/7

सिर्फ कश्मीरी फिरन ही नहीं बल्कि सौम्या ने बड़े-बड़े झुमके भी कानों में पहन रखे हैं, जो उनको कश्मीरी लुक दे रहे हैं. सौम्या ने कानों में बड़े-बड़े ट्रेडिशनल ऑक्सीडाइज्ड स्टेडेड झुमका ईयररिंग्स पहन रखे हैं, जो उनके इस लुक के साथ मैच कर रहे हैं और उनके लुक को फैशनेबल टच दे रहा है. 

(Photo: Instagram@saumyas_world_)

Advertisement
Advertisement