पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई टल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को करेगी. सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम को 21 अगस्त 2019 को गिरफ्तार किया था.
गौरतलब है कि सीबीआई ने 15 मई 2017 को मामला दर्ज किया था. जिसमें 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशों से 305 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड द्वारा दी गई मंजूरी में अनियमितता बरतने के आरोप लगाए गए थे. इस अवधि में चिदंबरम वित्त मंत्री थे. इसके बाद ही ईडी ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था.
पी चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 5 दिसंबर 2019 को तिहाड़ जेल से रिहा हुए थे. पी चिदंबरम पर साल 2007 में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी दिलाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है.
चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने विदेशों से 305 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया को गैरकानूनी तरीके से एफआईपीबी से मंजूरी दिलाई. पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को इस मामले में साल 2018 में गिरफ्तार किया गया था.
और पढ़ें- INX केस में पी चिदंबरम कोर्ट में पेश, जज को कोरोना होने से सुनवाई 4 मई तक टली
बता दें कि पिछले दिनों ईडी की जांच में पी चिदंबरम से आईएनएक्स मीडिया के पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के इस सिलसिले में मुलाकात करने की बात भी सामने आई थी.