कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार की कल ब्रेकफास्ट मीटिंग (Photo: PTI) कर्नाटक में सत्ता की लड़ाई अब फाइनल मोमेंट्स की ओर है. एक दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और इसकी शुरुआत से पहले कांग्रेस नेतृत्व यह फैसला ले सकता है कि शिवकुमार को सीएम बनाया जाए या सिद्धारमैया को ही कॉन्टिन्यू किया जाए. बेंगलुरु से दिल्ली तक बढ़ी हलचल के बीच डीके शिवकुमार गुरुवार को मुंबई पहुंचे थे.
डीके शिवकुमार ने मुंबई में किसी राजनीतिक मुलाकात की बातें खारिज करते हुए कहा कि राजनीतिक मुलाकातें बेंगलुरु या दिल्ली में होतीं, मुंबई में नहीं. शिवकुमार ने यह भी कहा कि पार्टी का समर्पित सिपाही हूं. मुझे किसी चीज की जल्दी नहीं है. दूसरी तरफ, सीएम सिद्धारमैया ने भी लॉबिंग तेज कर दी है. सीएम सिद्धारमैया भी अपने करीबी नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि सिद्धारमैया और शिवकुमार कल साथ में ब्रेकफास्ट करेंगे.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ कल होने वाली ब्रेकफास्ट मीटिंग पर कहा कि हाईकमान ने हमसे बैठकर मीटिंग करने को कहा है. हम वही करेंगे, जो हाईकमान हमसे कहेगा.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार CM के आधिकारिक आवास कावेरी में कल सुबह 9.30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग करेंगे.
(इनपुट: सगाय राज)
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार आज शाम को दिल्ली पहुंच सकते हैं. वह राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मीटिंग से पहले दिल्ली पहुंच सकते हैं.
कर्नाटक में जारी पावर टशल के बीच डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दो विधायकों से मुलाकात की है. डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को नांजे गौड़ा और मंजूनाथ से मुलाकात की है. शिवकुमार की विधायकों से मुलाकात को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसे कर्नाटक के ताजा सियासी हालात से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुलाकात की तस्वीर सामने आई है.

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का डेलिगेशन शुक्रवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला. टीएमसी नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के सामने एसआईआर को लेकर अपनी चिंताएं रखीं और बीएलओ पर प्रेशर का भी मुद्दा उठाया. चुनाव अधिकारियों से टीएमसी नेताओं की मुलाकात दो घंटे से अधिक चली.
कर्नाटक सरकार में चल रहे पावर टसल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उडुपी पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने उडुपी में रोड शो किया.
कर्नाटक की सत्ता को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच छिड़ी सियासी जंग अब दिल्ली दरबार तक पहुंच चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर जल्द फैसले की बात कही है. वहीं, इसे लेकर अब मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र और सिद्धारमैया सरकार के मंत्री प्रियंक खड़गे का भी बयान आया है. प्रियंक खड़गे ने कहा है कि कर्नाटक के हालात पर आलाकमान की नजर है. आलाकमान स्थिति का आकलन कर रहा है.
कनाडा में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग के मामले में आरोपी शूटर बंधु मान सिंह सेखों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. वह फायरिंग के बाद भारत लौट आया था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन के संपर्क में था. उसके पास से अत्याधुनिक हथियार भी मिले हैं. क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी शूटर से पूछताछ में जुटी है. आरोप है कि सेखों ने ही कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाले शूटर्स को हथियार दिए थे और गाड़ी उपलब्ध कराई थी.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म '120 बहादुर' को टैक्स फ्री करने की डिमांड की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि हर सच्चे देशभक्त को यह फिल्म देखनी चाहिए और दूसरों को भी देखने के लिए कहना चाहिए. इससे नई पीढ़ी सैनिकों के बलिदान की गौरव गाथा से परिचित हो सकेगी. अखिलेश यादव ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि अभिनेता से लेकर फिल्म से जुड़े हर पक्ष का काम सराहनीय है.

कर्नाटक में कुर्सी की रार छिड़ी है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कुर्सी की लड़ाई के बीच सिद्धारमैया आज दिल्ली आ रहे हैं. सीएम सिद्धारमैया दिल्ली आ रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में होंगे. दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग पर सबकी नजरें हैं ही, नजर इस बात पर भी है कि पीएम मोदी कर्नाटक में सत्ता की लड़ाई पर क्या कुछ बोलते हैं.
मणिपुर में सुरक्षाबलों ने चार उग्रवादियों समेत पांच लोगों को पकड़ा है. ये गिरफ्तारियां इम्फाल ईस्ट और इम्फाल वेस्ट, दो जिलों से हुई हैं. पकड़े गए चार उग्रवादियों में से तीन कांग्लेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी के कैडर बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक ये सभी आम लोग, पेट्रोल पंप, प्राइवेट स्कूल और सरकारी कॉलेजों से रंगदारी वसूलने के आरोपी भी हैं.
बिहार चुनाव में विपक्षी महागठबंधन को करारी हार झेलनी पड़ी थी. कांग्रेस की समीक्षा बैठक में पार्टी की कलह सामने आई थी. अब आरजेडी में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.आरजेडी चुनावी हार की समीक्षा के लिए प्रमंडलवार बैठकें कर रही है. बुधवार को मगध प्रमंडल की समीक्षा बैठक हुई थी, वहीं आज सारण प्रमंडल की समीक्षा बैठक होनी है. आरजेडी की समीक्षा बैठक में उम्मीदवारों ने तेजस्वी यादव की कोर टीम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने के साथ ही सहयोगी दलों से सहयोग नहीं मिलने की बात कही थी. आरजेडी की समीक्षा बैठकों का सिलसिला 9 दिसंबर तक चलेगा.
कर्नाटक की सियासी हलचल को लेकर अब दिल्ली में निर्णायक बैठक की बारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कहा है कि राहुल गांधी, सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ ही अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर जल्द विवाद समाप्त कराया जाएगा. हाईकमान कोई एक व्यक्ति नहीं, यह एक टीम है. सभी से चर्चा करके फैसला लिया जाएगा. खड़गे के बयान पर सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, दोनों ही नेताओं ने कहा है कि बुलाए जाने पर वे दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं.
सीएम सिद्धारमैया के बेटे यथिंद्र ने दावा किया है कि उनके पिता पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. यथिंद्र ने कहा कि विधायक सिद्धारमैया के साथ हैं और उनके साथ एक भी शिकायत नहीं है, ना ही किसी घोटाले में ही उनका नाम है. वह अच्छा प्रशासन चला रहे हैं.
वोक्कालिगा समुदाय खुलकर डीके शिवकुमार को सीएम बनाने के पक्ष में आ गया है.वोक्कालिगा समुदाय ने मांग की है कि शिवकुमार को सीएम बनाया जाना चाहिए. कर्नाटक वोक्कालिगासंघ के प्रमुख एल श्रीनिवास ने कहा है कि शिवकुमार ने विधानसभा चुनाव में जान लगा दी थी. अगर उनके साथ अन्याय हुआ, तो हम सड़कों पर उतरकर लड़ेंगे. शिवकुमार को उनकी मेहनत का इनाम मिलना चाहिए. इससे पहले, वोक्कालिगा समुदाय के एक प्रमुख मठ के प्रमुख ने भी शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग करते हुए कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए.
कर्नाटक में AHINDA (अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग और दलित) वोट बैंक को सिद्धारमैया का बेस वोटर माना जाता है. अब सत्ता के लिए छिड़ी लड़ाई के बीच AHINDA ने कांग्रेस को खुली चेतावनी दी है कि अगर सिद्धारमैया को हटाया, तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. सिद्धारमैया को हटाने की किसी भी कोशिश का बड़ा राजनीतिक नुकसान होगा. KSFBCC के अध्यक्ष केएम रामचंद्रप्पा ने सत्ता परिवर्तन को लेकर हलचल को दुखद बताते हुए कहा है कि अगर ऐसा हुआ, तो 70% AHINDA समुदाय चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं की धमकियां नई नहीं हैं, लेकिन हम नहीं झुकेंगे.
कर्नाटक में सत्ता की लड़ाई ने अब अलग मोड़ ले लिया है. सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक भी अब खुलकर मैदान में आ गए हैं. दोनों नेताओं के समर्थक समुदायों की सक्रियता ने भी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक समुदाय भी अब खुलकर मैदान में आ गए हैं, जिससे कांग्रेस हाईकमान पर फैसला लेने का दबाव और बढ़ गया है. सिद्धारमैया समर्थक समूह अहिंदा ने अपने नेता को कुर्सी से हटाने पर कांग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. वहीं, वोक्कालिगा समुदाय ने शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग तेज कर दी है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी और दोनों नेताओं से चर्चा कर विवाद शांत करेंगे.
कर्नाटक की सत्ता को लेकर सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच छिड़ी सियासी रार अब फाइनल मोमेंट्स की ओर है. कर्नाटक की हलचल को लेकर कांग्रेस नेतृत्व एक दिसंबर को शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले फैसला ले सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही कह चुके हैं कि आलाकमान इस विषय पर चर्चा करके कोई फैसला लेगा. सभी से बात की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष के बयान के बाद सिद्धारमैया गुट के नेताओं ने भी कहा था कि आलाकमान बुलाता है, तो जाएंगे. आलाकमान अगर कहता है, तो सीएम के रूप में शिवकुमार भी स्वीकार हैं.