> चिंटू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी हर बार होते-होते टूट जाती
सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंचा और बोला- कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही है
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो!
> सोनू और मोनू दर्जी की दुकान में काम करते थे
सोनू दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा, उसके पास मोनू का फोन आया
सोनू ने फोन उठाया और बोला- तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई!
> सोनू (मोनू से)- यार ये रैगिंग किसे कहते हैं?
मोनू- ये जो तुम अपनी पत्नी को हर मैरिज एनिवर्सिरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर गिफ्ट देते हो ना
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> संजू- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता
बंटी- हां, तो खर्चा देना बंद कर दे
संजू- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती!
> पिंटू- पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं
पापा- तू डर मत बेटे, तू तो शेर का बच्चा है
पिंटू- मैडम भी यही कहती हैं
पापा- क्या?
पिंटू- ना जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढ़ता ही नहीं!
> लड़की ने प्यार से लड़के के सीने पर अपना सिर रखा और बोली
जानू आपका दिल कितना कुरकुरा है
लड़का- अरे पगली दिल कुरकुरा नहीं है, जेब में बीड़ी का बंडल पड़ा है....
> पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो?
पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है
गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं!
> पति (पत्नी से)- क्या तुम मुझे याद कर रहे हो?
पति- पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाता,
पत्नी (पति से)- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं!
पति- पहली बात तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी
लानत है ऐसी जिंदगी पर....
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)