> साल में कितनी रात्रि होती हैं?
छात्र- 10 रात्रि
टीचर- 10 कैसे बताओ?
छात्र- 9 नवरात्रि और 1 शिवरात्रि....
> टीचर- इरादे बुलन्द होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है.
पिंटू- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं
टीचर- कैसे?
पिंटू- हैंडपंप से...
> टीचर- बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है
पिंटू- रहने दो मैम, अगर ऐसा होता तो आप मेरी टीचर नहीं मेरी सास होती...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- 4 और 4 कितने होते हैं?
गोलू- 10 होते हैं.
टीचर- 8 होते हैं, नालायक
गोलू- हम दिलदार घर से हैं सर, 2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं....
> टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
छात्र- सर प्रश्न पूछो
टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है?
छात्र- सर, व्हाट्सएप पर
टीचर- शाबाश, लो 10 में 10 नंबर....
> टीचर- तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो
मैं तुम्हारी उम्र में मैथ्स के कठिन से कठिन सवाल हल कर लेता था
चिंटू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर....
है.....
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)