- लड़की- यार, बस स्टॉप पर 1 घंटे तक बस ही नहीं आई
फिर मैंने BMW खरीदी…
ब्वॉयफ्रेंड- wow, तुमने BMW खरीद ली…
लेकिन इतने पैसे आए कहां से?
लड़की- अरे मैं BMW यानी बिसलरी मिनरल वॉटर की बात कर रही हूं…
बहुत तेज प्यास जो लगी थी!
- इंस्पेक्टर: इतनी क्यों पी रखी थी?
शराबी: मजबूरी थी भैया।
इंस्पेक्टर: कैसी मजबूरी?
शराबी: बोतल का ढक्कन खो गया था!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए.
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- हैरान होकर.... क्या?
लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है.
- मरीज (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी,
वो पूरे शहर में कही नहीं मिल रही…
डॉक्टर- अरे भाई, वो तो मैं अपना
पेन चला कर चेक कर रहा था…
- राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था
एक ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
राजू- तो आपके पूरे पैसे वापस.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)