scorecardresearch
 

Viral Jokes: दवाई खाकर सिर के बल खड़ा हो गया नंदू... वजह जानकार आप भी हो जाएंगे लोटपोट

Viral Jokes in Hindi: जिंदगी में दुख तकलीफ आती रहती है, लेकिन हमें निराश होने की जगह और मुस्कुराकर उनका सामना करना चाहिए. बुरे वक्त में भी आस-पास सकारात्मक माहौल बना रहे इसलिए हमेशा हंसते रहना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुटकुले जो आपको गुदगुदाएंगे.

Advertisement
X
JOKES
JOKES

Viral Jokes in Hindi: इंसान को हंसमुख होना चाहिए यानि वक्त कैसा भी हो वह प्रसन्न चित्त रहे और दुख परेशानियों का हिम्मत से सामना करता रहे. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसे कुछ जोक्स जिन्हें पढ़कर आप एक बार फिर हंस पड़ेंगे और समझेंगे कि जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं.

1). शराबी की छत टपक रखी थी
ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर.
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ.

2). बिन्नी- 3 BHK का क्या रेट है?
दुकान वाला- ये जूते चप्पल की दुकान है.
बिन्नी- फिर बाहर ये क्यों लिखा है कि 'flat 60% off'.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3). मास्टर जी – जेल और लॉकडाउन में क्या अंतर है?
गोलू – जेल में अंदर ले जाकर कुटाई की जाती है,
और लॉकडाउन में बाहर निकलने पर मार पड़ती है.

4). गोलू रिंकी से– मुझे तुम्हें एक बात बोलनी है.
रिंकी – बोलो बाबा, शर्मा क्यों रहे हो?
गोलू – मेरे साथ चाय पे चलेगी?
रिंकी – अरे नहीं बाबा चाय गर्म होती है, मेरे पैर जल गए तो...

Advertisement

5). नंदू सिर जमीन पर और पैर ऊपर करके सीधा खड़ा था…
पापा- नंदू पैर ऊपर करके उल्टा क्यों हो गया है?
नंदू- पापा मैंने अभी-अभी सिर दर्द की दवा खाई है,
कहीं पेट में ना चली जाए इसलिए.

 

Advertisement
Advertisement