Viral Jokes in Hindi: हेल्दी जीवन जीने के लिए हंसना खिलखिलाना बहुत जरूरी है. आइए मजेदार चुटकुलों के साथ शुरू करते हैं ठहाकों का सिलसिला.
1) पत्नी: आप बहुत मोटे हो गए हो...
पति: तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो...
पत्नी: पर मैं तो मां बनने वाली हूं
पति: तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं...
2) बेटा: पापा मुझे ढोल खरीद दीजिए...
पिता: न बेटे... तू ढोल बजाकर मुझे तंग किया करेगा.
बेटा: नहीं पापा, मैं तो तब बजाऊंगा जब सब सो जाएंगे...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीना: मुझे अपने पति पर शक है कि वो रोज किसी लड़की से मिलते हैं...
मीना: अब तू क्या करेगी...?
टीना: कल ही उसके पीछे अपना बॉयफ्रेंड लगाती हूं...
4) पिता: बेटे तुमने कॉलेज लाइफ में सबसे मुश्किल काम कौन सा सीखा?
बेटा: बस की छ्त पर बैठकर तेज हवा में एक तीली से 3 सिगरेट जलाना...
पिता ने लगाए थप्पड़ ही थप्पड़...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)