> हरीश- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
सतीश - ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे.
हरीश- कोई बड़ी चीज बता.
सतीश - एमआरएफ का टायर दे दे.
> टीचर - चलो बताओ 4 और 4 कितने होते हैं?
मोनू- 10 होते हैं.
टीचर- 8 होते हैं... नालायक.
मोनू- हम दिलदार घर से हैं...2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> अचानक बारिश होने लगी.
पहला पागल बोला- चल अंदर चलते है.
आकाश में छेद हो गया हैं.
इतने में बिजली कड़की और दूसरा पागल बोला- चल सो जा
लगता है वेल्डिंग वाले भी आ गये हैं.
> लड़की- किस्से वो सारे सही थे,
इतने बुरे मेरे हालत नहीं थे,
शादी से पहले, जो शादी पर जोक्स पढ़ते थे,
शादी के बाद लगा, वो जोक्स नहीं थे.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)