> दुकानदार- बहनजी कैसी साड़ी दिखाऊं ?
बहनजी- ऐसी जिसे पड़ोसन देखकर सुलग जाए.
> टीचर- बताओ स्वर और व्यंजन में क्या फर्क होता है ?
छात्र- स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर ही रह जाते हैं!
>पंजाबी शादी की पार्टी में डीजे ने पूछा-कब तक बजाना है?
मेजबान-8-10 पैग तक बजा लो, उसके बाद तो ये सब जनरेटर की आवाज पर भी नाच लेंगे.
> शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है.
शराबी-कौन हैं आप?
बीवी- मुझे भूल गए.
शराबी - नशा हर गम को भुला देता है बहन.
> पियक्कड़ों ने दारू पीके एक टैक्सी रोकी और कहा- चल.
टैक्सी चालक ने गाड़ी शुरू की और फिर बंद कर दी
बोला- ये लो साब हम पहुँच गए
पहले ने उसे पैसे दे दिए.
दूसरे ने बोला... धन्यवाद
तीसरे ने एक थप्पड़ दिया और बोला-आराम से चलाया कर ...
मरवा देता आज.
> एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था ..
2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा..
दूसरा शराबी: यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा.
शराबी: Pehle साइड A थी अब B बी साइड है.
> एक शराबी आंखें दान करने गया,
काउंटर क्लर्क ने कहा, कुछ कहना चाहते हो?
शराबी - जिसे लगाओ उसे बता देना कि दो घूंट बाद खुलती है.
> पत्नी- तुमने कभी मुझे सोना, हीरा, मोती गिफ्ट नहीं दिया
पति ने एक मुट्ठी मिट्टी उठाकर हाथ में दे दी.
पत्नी- यह क्या है?
पति- मेरे देश की धरती सोना उगले... उगले हीरे मोती... मेरे देश की धरती.
पत्नी गुस्से से घूरती हुई.
> बब्लू- यार मैं कब से वो पर्दा ढूंढ रहा हूं... मिल ही नहीं रहा है.
डब्लू- कौन सा पर्दा...?
बब्लू- यार गलतियों पर डालने वाला पर्दा, पता है कहां मिलता है..?
डब्लू हैरान...
> पेशेंट- मुझे अजीब सी बीमारी हो गई है.
डॉक्टर- क्या परेशानी है ?
पेशेंट- पूरी रात सोता हूं और दिन जागकर गुजारना पड़ता है.
डॉक्टर- सारी रात धूप में बैठ जाओ, तुरंत ठीक हो जाओगे.