scorecardresearch
 

Jokes: क्या तुम मेरी आखों में मेरे दिल का हाल पढ़ सकती हो? लड़की ने दिया ये मजेदार जवाब

Chutkule: हंसना एक नैचुरल प्रोसेस है. हंसी मजाक की बात सुनने से चुटकुले पढ़ने से हमे अपने आप हंसी आ जाती है साथ ही इससे मन भी खुशमिजाज बना रहता है. इसीलिए हम आपके लिए कुछ फनी जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी.

Advertisement
X
Majedar Chutkule
Majedar Chutkule

Chutkule in Hindi: मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में हंसना-मुस्कुराना अहम भूमिका निभाते हैं.इसीलिए परेशानियों के बीच भी हमे हंसते रहना चाहिए. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली...
वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं.

 

> बॉयफ्रेंड- तुम कितनी भोली हो?
क्या तुम मेरी आखों में मेरे दिल का हाल पढ़ सकती हो?
गर्लफ्रेंड- सॉरी पर मुझे पढ़ना नहीं आता.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> मीकू- अगर तू किसी जंगल में हो और वहां शेर आ जाए, तो तू क्या करेगा?
पीकू- मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा.
मीकू- अगर वह वहां भी पहुंच जाए तो.
पीकू- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा.
मीकू- और अगर वह पानी में भी आ जाए तो?
पीकू- पहले यह बता कि शेर क्या तेरा रिश्तेदार है,
जो तू उसकी ही साइड लिए जा रहा है.

Advertisement

 

> नर्सरी क्लास के एक लड़के ने अपनी क्लासमेट को प्रपोज किया-आई लव यू.
लड़की बोली- एक थप्पड़ मारूंगी खींच के.
लड़का- मुक्का तो जैसे खाएगी नहीं तू फिर, बड़ी आई थप्पड़ मारूंगी.


 

Advertisement
Advertisement