scorecardresearch
 

Jokes: सिर्फ 10 दिन की ट्रेनिंग में पायलट कैसे बन गया रमेश? चुटकुला पढ़ लगाएंगे ठहाके

Majedar Chutkule: दिल खोलकर हंसने से टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है. खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. इससे शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. हंसने और मुस्कुराने के लिए आइए पढ़ते हैं वायरल जोक्स...

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

> चोलू- लड़कियां 300 की सेंडल खरीद के पूरे घर मे कहती फिरती है कि शॉपिंग करके आ रही हूं.
लड़के 1000 की दारू पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं.
“सादा जीवन,उच्च विचार”.

 

> पत्नी पति से: अजी सुनते हो,
पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं.
पति- अच्छा, तो 1 mark कहां गया?
पत्नी- अपना बेटा लेकर आया है.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> मुकेश- रमेश से पूछता है आपका प्रोफेशन क्या है.
रमेश- मैं एक पायलट हूं.
मुकेश- वाह, कौन सी एयरलाइन्स में पायलेट हैं.
रमेश- अरे एयरलाइन्स में नहीं , 10 दिन की ट्रेनिंग लेकर अब मैं शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं. 

 

> मोंटू को पुलिस पकड़कर ले जाती है,
सुनवाई के वक्त जज मोंटू से पूछता है तुमने हवलदार के जेब में माचिस क्यों जलाई
मोंटू- यह बार-बार कह रहे थे कि जेब गर्म कर दीजिए तो बस मैंने आग लगा दी.
और ऐसे हवलदार की चोरी पकड़ी गई.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement