scorecardresearch
 

Latest Jokes: टीटू ने दो शादियां करने की बताई ऐसी वजह, जानकर छूट जाएगी हंसी

Funny Memes: काम-काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइनें आपका माइंड और मूड फ्रेश कर देती हैं. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्ट का पिटारा.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

> सोचा था दो शादियां करूंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था,
दूसरी पीट रही थी.

 

> पोलियो टीम घर आई...
चीकू- बंदूक और कारतूस कहां हैं?
सुनकर टीम भाग गई...
पीछे से टीटू ने आवाज दी,
रुको, रुको
ये हमारे बच्चों के नाम हैं.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 


> टीटू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना.
दुकानदार- भाई साहब, काले बल्ब का क्या करोगे?
टीटू- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोना है.

 

> लड़की- भैया जी, कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ
दुकानदार- ये लो मैडम बनारसी साड़ी है.
लड़की- वाओ कितने की है ?
दुकानदार- 2 हजार की
लड़की - भैया सही-सही पैसे लगाओ
मैं तो हर बार आपकी ही दुकान से ले जाती हूं.
दुकानदार- कुछ तो रहम करो मैडम
ये दुकान कल ही नई खुली है.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement