Majedar Chutkule: हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु, दोनों लोगों को हंसने की सलाह देते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
> पप्पू – ये ट्रेन चल क्यों नहीं रही.
टीटी – अरे भारी वर्षा की
वजह से ट्रेन लेट है.
पप्पू – वर्षा इतनी भारी है,
तो वर्षा को ट्रेन से उतार क्यों नहीं देते?
> बस एक लड़के की नजर पीछे की सीट
पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का – पहचाना मुझे
लड़की – नहीं तो
लड़का – अरे हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की – पढ़ती तो मैं थी
तू तो रोज मुर्गा ही बनता था
हो गयी न चौड़े में बेइज्जती.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया ,
अब मुझे बार-बार कहना नहीं पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो..
> एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड – हां हैं.
शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूंं क्या ?
गार्ड – हां निकाल लो
शराबी – लाओ पेंचकस है क्या ?
गार्ड बेहोश.
> पति- जज साहिब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंक के मारती है?
जज- बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है.
पति- पहले से ही
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)