Majedar Chutkule: अगर आपको रात में आसानी से नींद नहीं आती तो आज से ही हंसने की आदल डाल लें. हंसने से शरीर में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन बनता है, जो हमें सुकून की नींद की देने में मदद करता है.
> एक युग था जब लोग अपने घर के दरवाजे पर लिखते थे – अतिथि देवो भव,
फिर लिखा – शुभ लाभ,
फिर लिखा – यू आर वेलकम,
और अब – कुत्तों से सावधान.
> पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़
आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़का : यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त : क्यों?
लड़का : जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये बावली ‘चाकू’ लेके पीछे पड़ गई है.
> टीचर - 15 फलों के नाम बताओ.
बब्लू - आम, केला, अमरूद.
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
बब्लू - एक दर्जन केले
> लड़का लड़की को फोन करता है....
लड़का - कहां हो?
लड़की - मॉम डैड के साथ डिनर कर रही हूं 5 स्टार होटल में...
घर पहुंच के बात करती हूं.
तुम कहां हो?
लड़का - जिस भंडारे में तू खा रही है मैं वहीं तेरे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूं.
पूड़ी चाहिए हो तो बता देना.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)